पाकिस्तान: फ़राह ख़ान- इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी की दोस्त कौन हैं और अब कहां हैं?
फ़राह ख़ान, फ़राह गुर्जर और फ़रहत शहज़ादी. ये सभी नाम एक ही महिला के हैं जो पिछले कुछ दिनों में विपक्ष के नेताओं और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ के नाराज़ नेताओं के आरोपों के बाद चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर भी उन पर टिप्पणियां की जा रही हैं.
फ़राह ख़ान का नाम सबसे पहले साल 2018 में बुशरा बीबी और इमरान ख़ान की शादी के बाद चर्चा में आया था. बाद में जब पीटीआई की सरकार बनीं तो वो चर्चाओं में रहीं.
फ़राह ज्यादातर बुशरा बीबी के साथ ही नज़र आती थीं और उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती थीं.
इमरान ख़ान की सरकार के दौरान ये सवाल उठता रहा कि आख़िर ये फ़राह ख़ान हैं कौन?
फ़राह ख़ान का नाम फुसफुसाते हुए तो लिया जाता रहा था लेकिन दो दिन पहले पीटीआई के नाराज़ सदस्य और पूर्व प्रांतीय मंत्री अलीम ख़ान ने खुलकर फ़राह ख़ान का नाम लिया और कहा कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को उनके बारे में सबकुछ पता था.