पहलवान साक्षी मलिक धरने से हटीं, उत्तर रेलवे की ड्यूटी पर लौटीं
नई दिल्ली:
पहलवान साक्षी मलिक प्रदर्शन से हट गई हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक, साक्षी मलिक उत्तर रेलवे में अपनी नौकरी पर लौट रही हैं. हालांकि, साक्षी ने प्रदर्शन क्यों छोड़ा, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि रविवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने पहलवानों से लगभग 2 घंटों तक बातचीत की थी. इसके बाद आज साक्षी मलिक प्रदर्शन से अलग हो गई हैं.