देश में फिलहाल नियंत्रण में हैं कोरोना के पॉजिटिव केस, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए मामले
बीते 24 घंटे में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.नई दिल्ली:
चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. देश में फिलहाल कोविड के संक्रमित और नए मामले नियंत्रण में हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 134 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या कम होकर 2,582 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,78,956) दर्ज की गई. वहीं संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की रोजाना दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.11 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.