दवा नहीं दी थी इसलिए गुस्से में लगाई थी आग, अस्पताल में मरीजों की जान जोखिम में डालने वाला गिरफ्तार, एनएसए लगाने की तैयारी

यूपी के संभल में जिला संयुक्त अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगाकर सैंकड़ों मरीजों की जान को जाखिम में डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यूपी के संभल में जिला संयुक्त अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगाकर सैंकड़ों मरीजों की जान को जाखिम में डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल में उसने आग क्यों लगाई थी इस बारे में भी पुलिस को बताया। पकड़े गए युवक ने कहा कि अस्पताल कर्मियों ने उसे दवाई नहीं दी और डांट दिया, इसी गुस्से में उसने लाइटर से आग लगा दी। युवक के पास से उसका पासपोर्ट, चार विदेशी सिक्के व वारदात के समय उसके द्वारा पहने गये कपड़े भी बरामद किए गए हैं। पुलिस घटना की तह तक जाने के लिए युवक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है। वहीं उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।

जिला संयुक्त चिकत्सालय की चौथी मंजिल पर 28 जून की सुबह साढ़े दस बजे आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया था। अस्पताल में धुऐं का गुबार नजर आया तो अंदर भर्ती दर्जनों मरीजों के साथ ही ओपीडी में मौजूद सैंकड़ों मरीजों ने किसी तरह बाहर भागकर जान बचाई थी। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। शुरुआत में शार्ट शर्किट से आग लगने की बात कही जा रही थी लेकिन जब सीसीटीवी को खंगाला गया तो साजिशन आग लगाने का मामला नजर आया। आग लगने से महज डेढ मिनट पहले एक युवक मास्क लगाये उस जगह गया था जहां से आग की शुरुआत हुई।

युवक नीचे झुका और फिर आग लगाकर वापस लौट आया था। पुलिस ने युवक की तलाश शुरु की तो पता चला कि सीसीटीवी में जो युवक नजर आ रहा है वह नखासा थाना इलाके के मौहल्ला तुर्तीपुरा निवासी राजा अंसारी है। राजा अंसारी की गिरफ्तारी पर एसपी चक्रेश मिश्रा ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। शनिवार शाम को कोतवाली पुलिस की टीम ने वाजिदपुरम के पास से राजा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

अस्पताल कर्मियों ने नहीं दी दवा तो गुस्से में लगा दी आग

युवक ने जिला अस्पताल में आग क्यों लगाई यह पता लगाने के लिए आरोपी युवक राजा अंसारी से गहनता से पूछताछ की गई। अब तक की पूछताछ में राजा अंसारी ने कहा कि उसकी तबीयत खराब हुई तो वह दवा लेने के लिए जिला अस्पताल में गया था। अस्पताल कर्मियों ने दवा देने के बजाये उसे डांट दिया। इसी बात पर उसे गुस्सा आ गया। वह अस्पताल की चौथी मंजिल पर गया और लाइटर निकालकर गैलरी में पड़े सामान में आग लगा दी। आग लगाने के बाद वह वापस आ गया।

पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अभी तक युवक ने यही बयान दिया है कि दवा न मिलने की वजह से उसने गुस्से में आग लगाई। गहनता से पूछताछ के लिए आरोपी राजा अंसारी को अदालत में अर्जी देकर पुलिस रिमांड पर लेगी।

गंभीर थी घटना,लगेगा एनएसए 

जिस तरह से जिला अस्पताल में आग लगाई गई उससे अस्पताल में मौजूद सैंकड़ों मरीजों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की भी जान जा सकती थी। जिस समय राजा अंसारी ने अस्पताल में आग लगाई उस समय अस्पताल में पांच सौ से ज्यादा मरीज ओपीडी में दवा लेने आये थे जबकि दर्जनों मरीज भर्ती थे। इसी बात को ध्यान में रखकर पुलिस आग लगाने के आरोपी राजा अंसारी पर बेहद सख्त कार्रवाई के मूड में है। एसपी ने कहा कि राजा अंसारी पर एनएसए लगाई जायेगी।

पासपोर्ट व विदेशी मुद्रा भी बरामद

जिला अस्पताल में आग लगाने के आरोपी राजा अंसारी के पास से पुलिस ने उसका पासपोर्ट व चार विदेशी सिक्के भी बरामद किये हैं। इसके अलावा आग लगाने की घटना के समय जो कपड़े उसने पहने थे उन्हें भी मुकदमें का अहम साक्ष्य मानते हुए कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है। राजा अंसारी का एटीएम कार्ड,घटना में इस्तेमाल लाइटर,चार सौ रुपये की नकदी व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed