जोधपुर हिंसा मामले में अबतक 11 केस दर्ज, 97 लोग गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में ईद और इसकी पूर्व संध्या पर दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद राजस्थान पुलिस ने अब तक 97 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उदय मंदिर और नागोरी गेट सहित जोधपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू जारी है, जबकि अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट बंद है।

जालोरी गेट सर्कल पर ईद के झंडे लगाने को लेकर झड़पें हुईं, जिसके कारण सोमवार रात को कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार रात भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने हिंसा में भाजपा की भूमिका का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “यह बीजेपी का एजेंडा है क्योंकि महंगाई, बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है, वे इसे नियंत्रित नहीं कर सकते। इसलिए, वे जानबूझकर ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।”

दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित पिछले कुछ हफ्तों में देश भर से हुई सांप्रदायिक हिंसा की एक श्रृंखला में झड़पें नवीनतम हैं।

धारा 144 लागू
जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में धारा 144 लागू की गई है। जालोरी गेट के अलावा 10 दूसरे थाना क्षेत्रों में भी कर्फ्यू लागू किया गया है। ADG के मुताबिक, आज रात 12 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान ‘दूध, दवाई और जरूरी सेवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी। वहीं ‘बोर्ड स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षा देने जाने की इजाजत मिलेगी। बता दें कि जोधपुर हिंसा मामले में अबतक 11 केस दर्ज किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *