‘जवान’ के एक्शन के आगे विक्की कौशल की हुई हालत खराब, पहले दिन ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ ने कमाए सिर्फ इतने करोड़

‘जरा हटके जरा बचके’ के बाद विक्की कौशल फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को लेकर आए हैं. इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है. द ग्रेट इंडियन फैमिली एक फैमिली ड्रामा फिल्म है.

नई दिल्ली: 

‘जरा हटके जरा बचके’ के बाद विक्की कौशल फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को लेकर आए हैं. इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है. द ग्रेट इंडियन फैमिली एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में विक्की कौशल पहली बार मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ दिखाई दिए हैं. इन दोनों की कलाकारों को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद थी, लेकिन ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख लगा रहा है कि विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का कुल बजट 25 करोड़ रुपये है. ऐसे में इस फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहद कम कम कमाई की है. ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ ने अपने पहले दिन कुल 2 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह आंकड़े शुक्रवार की सुबह और दोपहर के आधार पर हैं. सुबह के शो में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की इस फिल्म की ऑक्युपेंसी 9.11 फीसदी थी. वहीं दोपहर के शो में यह कम होकर 8.74 फीसदी हो गई थी. वहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान अपने एक्शन अभी तक दर्शकों के दिलों को जीत रही है.

आपको बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के साथ मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और यशपाल शर्मा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले विक्की कौशल फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आ आए थे. उनकी यह एक एवरेज फिल्म थी. वहीं मानुषी छिल्लर ने यशराज फिल्म्स की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आई थीं. उनकी यह फिल्म फ्लॉप रही थी. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed