जब कैंसर का चल रहा था इलाज, ऋषि कपूर नहीं चाहते थे बेटा रणबीर हो साथ, जानिए क्यों

रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर से बहुत प्यार करते थे। आज भले ही ऋषि कपूर उनके साथ नहीं हैं, लेकिन रणबीर को उनके साथ बिताए हर पाल याद हैं। अब हाल ही में रणबीर ने अपने पिता से जुड़ी कुछ बातें शेयर की।

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। इसी बीच हाल ही में रणबीर ने अपने पिता ऋषि कपूर के साथ बिताए कुछ पलों के बारे में शेयर किया है। रणबीर ने बताया कि कैसे जब ऋषि कपूर का कैंसर का इलाज हो रहा था तो पूरा परिवार साथ आ गया था। इतना ही नहीं उन्होंने उस वक्त अपने पिता का ऐसा रूप देखा जो उससे पहले कभी नहीं देखा था।

एक वेबसाइट से बात करते हुए रणबीर ने कहा कि उन्होंने कई महीने न्यू यॉर्क में अपार्टमेंट से लेकर अस्पताल तक कई चक्कर लगाए थे। हर दिन उस वक्त वह अपने पिता के साथ सड़कों पर चलते थे। रणबीर ने कहा कि उस वक्त सिर्फ बातें नहीं होती थीं, कभी-कभी ऐसा भी होता था कि दोनों चुप बस साथ में बैठे होते थे। रणबीर के मुताबिक ऋषि कपूर को बुरा लगता था कि रणबीर अपना सारा समय उनके साथ बिता रहे हैं। वह काम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वह रणबीर से कहते थे कि तुम यहां क्या कर रहे हो? वापस घर जाओ, जाकर काम करो, डिनर करने जाओ, मां को भी डिनर के लिए साथ लेकर जाओ।

रणबीर ने ये भी बताया कि ऋषि कपूर को ड्रिंक की हैबिट थी। वह रोज रात में 2 ड्रिंक लेते थे। तो जब उन्हें पता चला कि अब उनका कैंसर का इलाज होना है तो वह परेशान हो गए थे कि ऐसे में अब वह ड्रिंक कैसे करेंगे। तो फिर रणबीर के मुताबिक इसके बाद ऋषि कपूर ने डॉक्टर्स को कहा कि वह रात को सो नहीं पाते हैं क्योंकि उन्हें रात में 2 ड्रिंक की आदत है। तो दवाइयों की जगह वह ड्रिंक करते हैं। इसके बाद फिर ऋषि ने पत्नी नीतू से कहा था कि डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी है कि वह हर रात 3 ड्रिंक कर सकते हैं।

ऋषि कपूर चाहते थे कि सही वक्त में रणबीर कपूर शादी कर लें। इतना ही नहीं जब उनका कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था तब आलिया भट्ट भी उनसे मिलने जाती थीं और वे साथ में टाइम स्पेंड करते थे। कभी वे साथ में डिनर पर जाते तो कभी वॉक पर। ऋषि कपूर भी उस वक्त चाहते होंगे कि दोनों जल्द शादी कर लें। हालांकि लगता है कि उनका ये सपना अब पूरा होने वाला है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर अप्रैल में शादी करने वाले हैं। हालांकि दोनों की शादी की डेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed