छत्तीसगढ़ में IT की रेड में भ्रष्टाचार उजागर, डॉ. रमन बोले- मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, भाजपा चुनाव में इसे मुद्दा बनाएगी
छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में 30 से अधिक ठिकानों में आयकर विभाग की कार्रवाई ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है। भाजपा के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोला।
छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में 30 से अधिक ठिकानों में आयकर विभाग की कार्रवाई ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है। भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आईटी की रेड में यह प्रमाणित हो चुका है कि पूरी कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। मुख्यमंत्री के करीबियों के पास से करीब 10 करोड़ कैश, 4 से 5 करोड़ रुपये के गोल्ड और ज्वेलरी और लगभग 200 करोड़ के बेनामी संपत्ति के दस्तावेजी प्रमाण मिले हैं। यह पैसा कहां जा रहा था, यह किसी से छुपा नहीं है। इतने कम समय में 2 बार कार्रवाई हो चुकी है।
रायपुर के एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस में डॉ. रमन ने कहा कि भूपेश बघेल के करीबियों के यहां आईटी की रेड में करोड़ों की हेराफेरी के खुलासे ने छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार किया है। सूर्यकांत तिवारी और सीएम की डिप्टी सेक्रेटरी दोनों ही सरकार के संरक्षण में प्रदेश को लूटने में लगे हैं। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। डॉ. रमन ने कहा कि आईपीएल की तरह कलेक्टर-एसपी का छत्तीसगढ़ में ऑक्शन हो रहा है। बोली लग रही है। अब ऐसी पोस्टिंग होगी तो फिर ईमानदारी की उम्मीद कैसे करेंगे आप? डॉ. रमन ने कहा कि इसका मतलब यह है कि आईटी के पास छत्तीसगढ़ के संबंध में और बहुत सी जानकारी है। आगे क्या होगा मुझे नहीं मालूम। जांच में और चीजें सामने आएगी।
अभी छोटे हिस्से का खुलासा, डिटेल जांच बाकी
डॉ. रमन ने कहा कि सरकार जैसी रहती है वैसा ही अधिकारियों का आचरण हो जाता है। छत्तीसगढ़ में हमने पहली बार देखा आईपीएल की तरह कलेक्टर और एसपी का ऑक्शन हो रहे हैं। जब ऑक्शन में जा रहे हैं। मन पसंद स्थानों में पोस्टिंग हो रही है। ऐसे में जितना दिया है उतना कलेक्टर और एसपी वसूल तो करेगा। उन्होंने कहा कि आईटी का रेड इस बात का दस्तावेजी प्रमाण दे गया है। इससे बड़ा और दस्तावेज और क्या होगा। यह डॉक्यूमेंट तो कोर्ट में जाएगा। दस्तावेज आगे बढ़ेगा। डॉक्यूमेंट में प्रमाणित हो चुका है। 10 करोड़ कैश और 5 करोड़ रुपये का गोल्ड मिला है। आईटी के रेड ने भ्रष्टाचार का दस्तावेजी प्रमाण दिया है। अभी तो एक छोटे हिस्से का खुलासा हुआ है। अंदर कितने पैसे का फ्लो हो रहा है, डिटेल जांच में सामने आएगा।
कोयला में 25 रुपये प्रति टन वसूल रही सरकार
डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि अवैध लेन-देन के कागजात और डिजिटल सबूत कारोबारियों के पास से मिले हैं। इनसे पता चलता है कि कोरबा में जमीन की खरीद-फरोख्त में करोड़ों रुपये के काले धन का इस्तेमाल किया गया है। कोलवाशरी में निवेश किया गया। कोरबा में कोयला के बारे में प्रेस कांफ्रेंस में हम 10 बार बोल चुके हैं कि प्रति टन 25 रुपये लेने का काम यह सरकार कर रही है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आने वाले चुनावों में इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच जाएगी और बताएगी कि कैसे प्रदेश में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि देश की सबसे ज्यादा भ्रष्टतम सरकार छत्तीसगढ़ में है। इन मुद्दों को जनता को बताएंगे और जनता ही परिवर्तन करेगी।