कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 संक्रमण के मामलों में 7.3 प्रतिशत बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 1,109 केस दर्ज
Covid-19 Case in India: भारत में नए COVID-19 केसों में 7.3 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई. नतीजतन पिछले 24 घंटे में 1,109 मामले सामने आए.
नई दिल्ली:
Corona Cases in India : भारत में नए COVID-19 केसों में 7.3 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई. नतीजतन पिछले 24 घंटे में 1,109 मामले सामने आए. ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 43 मौत हुई. जबकि पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 16,80,118 डोज लगाई गई. जिसके बाद अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकडा 1,85,38,88,663 तक पहुंच चुका है.
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,53,582 परीक्षण किए गए. जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण का आकंडा 79.29 की संख्या को छू चुका है. 07 अप्रैल 2022 की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,033 मामले सामने आए थे. जबकि इससे पहले 06 अप्रैल को 1,086 नए मामले सामने आए थे, जबकि 05 अप्रैल को 795 नए मामले सामने आए थे. लेकिन ताजा आकंड़ों के मुताबिक आज कोरोना के नए मामलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी और गिरावट का सिलसिला जारी है. बीच में कुछ दिन तो कोरोना के नए मामले एक हजार से भी कम दर्ज किए गए. जिसे काफी राहतभरी खबर माना जा रहा था. लेकिन आज कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई. देशभर में कोरोना संक्रमण पर रफ्तार लगती देख कई राज्यों ने कोरोना पाबंदियों को भी हटा दिया है.