कानपुर की घटना के बाद अखिलेश और ब्रजेश में ट्वीटर वार : सपा अध्यक्ष ने कहा, राष्ट्रपति, पीएम-सीएम के रहते खुफिया तंत्र फेल
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश के ट्वीट को रिट्वीट कर कहा कि अखिलेश कानपुर के पत्थरबाजों और घटना को सुनियोजित करने वालों पर कार्यवाही भी होगी और बुलडोजर भी चलेगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश शायद भूल गए कि प्रदेश में योगी सरकार है। यहां अपराधियों को पाला नहीं पलायन कराया जाता है।
कानपुर में हुई पत्थर बाजी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक में ट्वीटर वार छिड़ गया। अखिलेश ने घटना पर ट्वीट करते हुए पुलिस और खुफिया तंत्र पर सवाल खड़ा किया। उप मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव शायद भूल गए कि यह योगी सरकार है, यहां अपराधियों को पाला नहीं पलायन कराया जाता है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और खुफिया तंत्र विफल हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा की ओर से दिए गए भड़काऊ बयान से कानपुर में अशांति हुई है। उन्होंने भाजपा नेता को गिरफ्तार करने की मांग की।