कादर खान के इस हमशक्ल को देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान, VIDEO देख एक्टर की याद में लोग हुए इमोशनल
सोशल मीडिया के जरिए सितारों के हमशक्ल भी खूब नाम कमा रहे हैं. हाल में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिवंगत कादर खान का एक हमशक्ल सामने आया, जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं.नई दिल्ली :
इन दिनों शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और गोविंदा के हमशक्ल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बॉलीवुड के ये नामचीन सितारे तो लोगों के दिलों पर राज करते ही हैं, उनके हमशक्ल भी कुछ कम मशहूर नहीं हो रहे. सोशल मीडिया के जरिए सितारों के हमशक्ल भी खूब नाम कमा रहे हैं. हाल में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिवंगत कादर खान का एक हमशक्ल सामने आया, जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आप को देख कर सच में कादर खान जी की याद आ जाती है. वहीं एक यूजर ने लिखा, कादर खान जी फिल्मी दुनिया के बादशाह थे और यह हुनर दिखाने का मौका उनके बाद आपको खुदा ने दिया है. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, आप सच में कादर खान दिखते हैं.