कर्नाटक के मंड्या में बदसलूकी करने वाले हेड मास्टर की स्कूली छात्राओं ने की पिटाई
आरोपों के मुताबिक, मंगलवार शाम को श्रीरंगपट्टना में कट्टेरी हाई स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में पहुंचे स्कूल के हेड मास्टर आनंद मूर्ति ने एक छात्रा के साथ बदसलूकी की.
कर्नाटक के मंड्या में बदसलूकी करने वाले हेड मास्टर की स्कूली छात्राओं ने जमकर पिटाई की है. हेड मास्टर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.
आरोपों के मुताबिक, मंगलवार शाम को श्रीरंगपट्टना में कट्टेरी हाई स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में पहुंचे स्कूल के हेड मास्टर आनंद मूर्ति ने एक छात्रा के साथ बदसलूकी की. पीड़िता ने बाकी छात्राओं को तुरंत इस बात की जानकारी दी.
इसके बाद छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और कई छात्राओं ने मिलकर लाठी और डंडों से हेड मास्टर की पिटाई कर दी.
आरोप है कि हेड मास्टर ने पहले भी कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की थी.
मामला बिगड़ते देख KRS पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले लिया.
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.