कपिल शर्मा शो को लेकर जॉन अब्राहम का बड़ा बयान, कहा- मुझे यहां जाना नहीं पसंद क्योंकि इससे…
जॉन अब्राहम इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘अटैक’ का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच जॉन ने कपिल शर्मा शो को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जॉन ने कहा कि वह कपिल शर्मा शो में फिल्म प्रमोशन करने के फेवर में नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस शो में फिल्म का प्रमोशन करने से टिकट की सेल्स नहीं बढ़ती हैं। जॉन ने ये सब एक इंटरव्यू के दौरान कहा। उन्होंने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स को ही देख लीजिए। इस फिल्म ने कपिल शर्मा शो में प्रमोशन नहीं किया, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।’
जॉन ने आगे ये भी बताया कि फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद, कपिल शर्मा शो में फिल्म का प्रमोशन करना चाहते हैं। जॉन ने कहा, ‘लक्ष्य मुझे कपिल शर्मा शो में लेकर गए। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें कपिल शर्मा शो में लेकर जाना चाहता हूं। मैं कपिल को पसंद करता हूं। वह बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन उनका शो टिकट सेल्स नहीं बढ़ाता है।’ अब देखते हैं कि जॉन के इस स्टेटमेंट पर कपिल शर्मा का क्या रिएक्शन आता है.
जॉन ने आगे ये भी कहा कि वह आइटम नंबर्स में भी बिलीव नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि आइटम नंबर्स को लेकर मैं काफी अन्कम्फर्टेबल होता हूं और कई बार स्क्रीन पर भी ये सब नजर आ जाता है।
वैसे बता दें कि इन दिनों जॉन इंटरव्यूज में काफी बोल्डली स्टेटमेंट्स दे रहे हैं। इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉन ने कुछ पत्रकारों पर अपना गुस्सा निकाल दिया था।
दरअसल, एक इवेंट के दौरान जॉन से एक पत्रकार ने पूछा कि आपकी फिल्मों में बहुत ज्यादा एक्शन होता है। ये तब तक ठीक लगता है जब तक आप 4-5 लोगों से लड़ते हो। लेकिन तब ये बहुत ज्यादा हो जाता है जब आप अकेले 200 लोगों से लड़ते हो, बाइक फेंकते हो और चॉपर्स को अपने हाथों से रोकते हो। जॉन तभी पत्रकार की बात को बीच में रोकते हुए कहते हैं आप किस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं तो पत्रकार ने कहा कि वह सत्यमेव जयते की बात कर रहे हैं। इस पर फिर जॉन ने कहा, ‘मैं यहां अटैक की बात कर रहा हूं, अगर आपको इससे दिक्कत है तो मैं आपसे माफी मांगता हूं।
इसके बाद जॉन से किसी ने फिटनेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘फिजिकली फिट से ज्यादा मैं मेंटली फिट रहना चाहता हूं क्योंकि मुझे ऐसे खराब सवालों के जवाब देने हैं। सॉरी सर, आप दिमाग घर छोड़कर आ गए। मुझे आपसे माफी मांगनी चाहिए, हम सबकी तरफ से, कोई नहीं, आप अगली बार अच्छा करोगे।’