ओडिशा में हादसे के बाद 48 ट्रेनों को किया गया कैंसिल.. 39 के बदले रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट
शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इसके बाद विश्वेशरैया-हावड़ा सुपर फ़ास्ट ट्रेन भी आकर इन ट्रेनों से टकरा गई. जिसमें दोनों ट्रेनों की 17 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
नई दिल्ली:
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को भीषण ट्रेन हादसा हुआ. घटनास्थल पर दूर तक मलबा फैला है. राहत और बचाव के काम युद्धस्तर पर जारी हैं. इस दुर्घटना के कारण रेल की पटरियां तक उखड़ गईं. हादसे के बाद इस रूट की करीब 100 ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. 48 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, जबकि 39 रेल गाड़ियों के रूट बदले गए हैं.
हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से क़रीब 900 घायल लोगों को निकाला गया है. इनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं.
हादसा उस वक़्त हुआ जब कल शाम क़रीब सात बजे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा गई. इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से टकराई विश्वेशरैया-हावड़ा सुपर फ़ास्ट ट्रेन जिसमें कोरोमंडल एक्सप्रेस और विश्वेशरैया सुपर फ़ास्ट की 17 बोगियों को नुक़सान पहुंचा.
इस रूट से गुजरने वाली करीब 92 दूसरी ट्रेनों पर रेल हादसे का असर पड़ा है. नतीजतन 48 ट्रेन रद्द की कर दी गईं. वहीं 39 ट्रेनों का रुट डायवर्जन कर दिया गया. जबकि 9 ट्रेन टर्मिनेशन की गई है. इसके अलावा एक ट्रेन रिशिड्यूल की गई है.
ओडिशा में रेल हादसा होने के बाद शनिवार की सुबह होने वाला मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने वाले थे. समारोह सुबह साढ़े दस बजे होना था.