एक दूसरे के ऊपर चढ़ी बोगियां, कई सौ मीटर तक मलबा- 10 तस्वीरें बता रहीं कितना भयावह है हादसा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में शनिवार को उस स्थल का दौरा किया, जहां शुक्रवार को भीषण रेल दुर्घटना हुई थी. कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से हुए रेल हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 200 से ज्यादा हो गई है. इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को एक भयानक रेल हादसा घट गया. इस रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 900 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
कोरोमंडल और बेंगलुरु-हावड़ा ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से हुआ भयानक हादसा
1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य यूनिट दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं.
ओडिशा में हुआ रेल हादसा इतना भयानक था कि रेल के डिब्बे डीरेल होने के साथ एक-दूसरे पर चढ़ गए.
रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित बचे लोगों और शवों को बाहर निकालने के लिए रातभर काम किया गया.
हावड़ा जा रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. ये डिब्बे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.
डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं.
घटनास्थल का खौफनाक मंजर देख, कोई भी सहम जाएगा.