उदयपुर के जिस पैलेस में होने वाली है परिणीति और राघव की शादी, जान लीजिए कितना खास है ये पैलेस

Parineeti Chopra Weds Raghav Chadda: 24 सितंबर 2023 को एक और फेमस जोड़ी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी बंधन में बंध जाएंगे. इस स्पेशल वेडिंग का वेन्यू भी उतना ही स्पेशल है.

Parineeti and Raghav Wedding venue: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Raghav Chadda) की शादी को लेकर सभी बहुत उत्सुक हैं. क्योंकि दोनों पंचाबी बैकग्राउंड से है इसलिए ये पूरी शादी पंजाबी (Punjabi) रीति-रिवाज से ही हो रही हैं. शादी से जुड़े रस्मों की शुरूआत बिते बुधवार को दिल्ली में अरदास समारोह (Ardas Ceremony) के साथ हुई. दोनों की शादी उदयपुर, राजिस्थान से होनी है. इस रॉयल वेडिंग के लिए उदयपुर के ताज लेक पैलेस (Taj Lake Palace) को किसी दुल्हन की तरह सजाया जाना है. आइए जानते हैं कि क्या खास है इस महल में.

24 सितंबर को होने वाली ग्रैंड वेडिंग से ठीक दो दिन पहले से ही महमानों का उदयपुर (Udaipur) में आगमन शुरू हो गया. बल्कि 22 सितंबर की सुबह ही परिणीति और राघव भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी नजर आएं. साथ ही बॉलिवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) भी अपने पति संग उदयपुर पहुंची. वहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेटी संग उदयपुर आने के लिए रवाना हो गई.

बहुत खास है ताज लेक पैलेस होटल

जिस ताज लेक पैलेस होटल में दोनों एक दूसरे के संग विवह डोर से बंधने जा रहे हैं वह खुद भी बहुत स्पेशल जगह है. ये एक असल का पैलेस है जिसे ताज ग्रुप ऑफ होटल्स (Taj Group of Hotels) मैनेज करती है. इस खूबसूरत महल को “जल महल” (Jal Mahal) के नाम से भी जाना जाता है. इसकी अनुपम सुंदरता को देखने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से लोग आते हैं. ये एक 5 स्टार होटल है जो झील के बीचों-बीच स्थित है.

ताज का होटल बनने से पहले ये उदयपुर का फेमस जल महल था. इस महल को महाराजा जगत सिंह द्वितीय ने 1746 में बनवाया था. अरावली रेंज (Aravalli Range) की पहाड़ियों और हरे-भरे जंगल से चारों तरफ से घीरा ये महल पिछोरा झील के ठीक बीच में हैं.

इस रॉयल पैलेस में है सबकुछ 

ताज लेक पैलेस में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं. ये 5 स्टार होटल ताज ग्रुप के तमाम होटलों में शीर्ष पर आता है. शादी में शामिल होने वाले खास मेहमानो के लिए इस पैलेस में कुल 65 कमरें और 18 ग्रैंड स्वीट्स हैं. साथ ही इसमें महाराजा और रॉयल सुइट भी हैं. होटल को मार्बल और ठीकरी आर्ट के हाथ से की गई नक्काशी से सजाया गया है. कमरे के अंदर झरोखे जैसी खिड़कियां, सेलिब्रिटी और गेस्ट का मेवाड़ी अंदाज में वेलकम इसकी खासियत है. इस महल को परिणीति और राघव की खास शादी के लिए दुल्हन की तरह सजाया जाना है.

फिल्मों से पुराना कनेक्शन

इस पैलेस का बॉलिवुड और हॉलिवुड फिल्मों से पुराना कनेक्शन रहा हैं. जेम्स बॉन्ड की “ऑक्टोपसी” की शुटिंग इसमें हो चुकी है. साथ ही “राम-लिला”, “ये जवानी है दीवानी”, “धड़क”, “मिर्जिया”, जैसी कई बड़ी-छोटी बॉलिवुड फिल्मों की शुटींग भी इसमें हो चुकी है.

कितना है एक दिन का किराया

इस होटल का एक दिन का किराया लगभग 37,500 हजार रूपये से शुरू होकर 4,00,000 लाख रूपए तक जाती हैं. रूम के हिसाब से इस पैलेस का एक दिन का किराया लगभग इतना हैं.

लकजरी रूम – 37,500 से 49,500 तक
पैलेस रूम – 52,500 से 54,500 तक
हिस्टौरिकल रूम – 64,000 हजार
रॉयल सुइट रूम – 1,07,600 लाख
ग्रैंड रॉयल सुइट – 1,88,400 लाख
ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट – 4,00,000 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *