इस  स्वतंत्रता दिवस पर 1,380 पुलिस कर्मियों को किया जायेगा सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस, 2021 के अवसर पर कुल 1,380 पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है। 628 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश में, जम्मू-कश्मीर पुलिस को 01 पीपीएमजी और सीआरपीएफ (मरणोपरांत) को 01 पीपीएमजी से सम्मानित किया जा रहा है, 398 कर्मियों को जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में उनके वीरतापूर्ण कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है। 155 जवानों को वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में उनके वीरतापूर्ण कार्यों के लिए तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में 27 जवानों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

विवरण इस प्रकार है-

वीरता पदक

वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) – 02

वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) – 628

सेवा पदक

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) – 88

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम)       – 662

वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले जवानों में से 256 जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं, 151 सीआरपीएफ से हैं, 23 आईटीबीपी से हैं तथा 67 ओडिशा पुलिस से हैं, 25 महाराष्ट्र से हैं और 20 छत्तीसगढ़ से हैं तथा शेष अन्य राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों तथा सीएपीएफ से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed