आपके साथ मेरी छोटी बहन प्रियंका जैसा बर्ताव करता हूं… : वायनाड में पर्चा भरने के बाद बोले राहुल गांधी
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अपनी परंपरागत सीट यूपी की अमेठी लोकसभा और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था. उन्हें अमेठी में स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन वायनाड में राहुल गांधी ने जीत हासिल की.
वायनाड:
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने केरल के वायानाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बुधवार को इस सीट से नामांकन दाखिल किया. पर्चा भरने से पहले राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ एक घंटे का रोड शो किया. राहुल गांधी ने वायनाड (Wayanad)की जनता से अपने भावनात्मक रिश्ते का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि वायनाड के साथ उनका वैसा बर्ताव है, जैसा वो अपनी छोटी बहन के साथ करते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दूसरे फेज में वायनाड में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. दूसरे फेज में 13 राज्यों की कुल 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
राहुल गांधी ने वायनाड की जनता से कहा- “आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता हूं. मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं, जैसे मेरा छोटी बहन प्रियंका के साथ व्यवहार है. वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “मैं सिर्फ एक राजनीतिक भाषण नहीं दे रहा हूं. पार्टियों, समुदायों, उम्र की परवाह किए बिना वायनाड के हर एक व्यक्ति ने मुझे प्यार, स्नेह, सम्मान दिया. मुझे अपने जैसा माना. इसके लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं.”
वायनाड से CPI, BJP ने भी उतारे उम्मीदवार
इस सीट में राहुल गांधी के खिलाफ INDIA अलायंस में शामिल CPI की एनी राजा चुनाव लड़ रही हैं. एनी राजा ने भी बुधवार को रोड शो करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस सीट से BJP ने केरल के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है.
खरगे ने शुरू किया ‘घर-घर गारंटी’ कैंपेन
इस बीच दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘घर-घर गारंटी’ कैंपेन शुरू किया. इसका मकसद कांग्रेस की ‘5 न्याय, 25 गारंटी’ को घर-घर तक पहुंचाना है. खरगे ने इसकी शुरुआत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से की. पार्टी की प्लानिंग है कि कम से कम 8 करोड़ घरों में कांग्रेस की गारंटी कार्ड पहुंचाई जाए.