आखिर वो दिन आ ही गया – सरकार ने कोविड कॉलर ट्यून को बंद करने का लिया फैसला तो यूजर्स करने लगे ऐसे रिएक्ट
कोरोना के प्रति पिछले 2 साल से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही कॉलर ट्यून को सरकार जल्द ही बंद कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कॉलर ट्यून की वजह से कुछ लोगों को इमरजेंसी में कॉल करने में देरी हो रही है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार इसे हटाने की तैयारी में लगी है। सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।
कुछ लोग मीम्स के जरिए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे ज्यादा राहत की खबर कुछ भी नहीं हो सकती है। एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि ईश्वर से अच्छा तोहफा नहीं दे सकता है। अनुभव नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि चलो अच्छी बात है। अब लोग कम से कम अपने मन की कॉलर ट्यून तो लगा पाएंगे। सायमा लिखती हैं – क्या रिलीफ मिला है।
सौरव दास लिखते हैं कि इस दुनिया में सबसे दुखी आदमी भी इस खबर से खुश हो जाएगा। अजित पवार लिखते हैं, ‘इस खबर ने तो पूरा दिन ही बना दिया। इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद।’ आदित्य ने लिखा – हे ईश्वर, आखिर आपने वो दिन ला ही दिया।’ कपिल नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अब लग रहा है कि कोरोनावायरस है।
सूरज सुरेश ने कमेंट किया – हे भगवान, इस खबर को सुनकर दिल को कितनी ठंडक मिली है। चलो अभी स्कोर फेयरवेल दे देते हैं। फिर मिलेंगे चलते चलते। तने मेहता ने लिखा कि इस खबर को पढ़ने के बाद ना जाने कितनी खुशी मिली है। हमारे कानों को ढेर सारी बधाई।
साहिल भल्ला ने कमेंट किया कि फाइनली… खैर यह तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था। गौरी सिंह लिखती हैं कि इस खबर को सुनने के बाद तेजी से डांस करने का मन कर रहा है। इस खबर का तो ना जाने कब से इंतजार था।
जानकारी के लिए बता दें कि इस कोविड कॉलर ट्यून के जरिए लोगों को जागरूक करते हुए बताया जाता है कि दवाई भी कढ़ाई भी। इसके साथ वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी दी जाती है कि नया साल कोविड – 19 की वैक्सीन के रूप में नई आशा की किरण लेकर आया है। आगे कहा जाता है कि भारत में बनी बैटरी सुरक्षित और प्रभावी है.. कोविड के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता देती है। भारतीय व्यक्ति इन पर भरोसा करें.. अफवाहों पर भरोसा ना करें।