Womens T20 Challenge 2022 Winner Prize Money: चैंपियन सुपरनोवाज को मिला इतने लाख रुपये का इनाम
Womens T20 Challenge 2022 Winner Prize Money: चैंपियन सुपरनोवाज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से 25 लाख रुपये का इनाम मिला, जिसने वेलोसिटी को हराकर तीसरा खिताब जीता।
Womens T20 Challenge 2022 का समापन शनिवार 28 मई की देर रात एक रोमांचक मैच के साथ हो गया। खिताबी मुकाबले का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला, जिसमें सुपरनोवाज ने बाजी मारी। वेलोसिटी को दूसरी बार फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। महज 4 रन से इस रोमांचक मैच को जीतकर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने इतिहास रच दिया, जिसने तीसरा खिताब चौथे सीजन में जीता है।
हालांकि, आगे वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन नहीं होगा, लेकिन आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आखिरकार वुमेंस टी20 चैलेंज के आखिरी सीजन यानी Womens T20 Challenge 2022 की विजेता बनी सुपरनोवाज को कितना इनाम चैंपियन बनने के लिए मिला है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की तरफ से सुपरनोवाज को Womens T20 Challenge 2022 विनर बनने के लिए 25 लाख रुपये का इनाम मिला है।
वहीं, Womens T20 Challenge 2022 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने वालीं डीनड्रा डॉटिन को एक ट्रॉफी के साथ ढाई लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी डीनड्रा ने अपने नाम किया, जिसके लिए उनको एक लाख रुपये का चेक और एक शील्ड मिली। उन्होंने इस मैच में 62 रन बनाए थे और 2 विकेट भी चटकाने में सफलता हासिल की थी।