West Bengal : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद राजस्थान में अजमेर शरीफ और पुष्कर मंदिर का दौरा किया था।
West Bengal : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद राजस्थान में अजमेर शरीफ और पुष्कर मंदिर का दौरा किया था। इस दौरान ममता बनर्जी ने अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाई तो वहीं पुष्कर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। उनके इस दौरे को लेकर वाममोर्चा अध्यक्ष बिमान बसु ने उन पर जुबानी हमला किया है।
बीमान बसु ने कहा कि ममता बनर्जी ने अजमेर जाकर चादर चढ़ाई यह एक नेक काम था। फिर उन्होंने पुष्कर मंदिर में पूजा की लेकिन उन्हें पुष्कर सरोवर में भी नहाना चाहिए था। बिमान बसु ने कहा ममता बनर्जी ने इतने पाप किए हैं कि उन्हें धुलने के लिए उन्हें पुष्कर सरोवर में नहाना चाहिए था।