कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों बर्फबारी के साथ-साथ बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। इस ही कार्न के रहते तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। इसका असर अगले तीन से चार दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में तापमान की गिरावट पर पड़ेगा। साथ ही मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार और पुडुचेरी समेत कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी जताई है।