Weather Update Today: यूपी- दिल्ली-बिहार में भीषण लू का कहर, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी; जानें कब से होगी मानसून की बारिश

देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्से (Weather Update Today) फिर से लू की चपेट में है। कई कस्बों और शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, विदर्भ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र और मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अगले दो से तीन दिनों तक लू चलने की आशंका है। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश हो सकती है।

नॉर्थ ईस्ट इलाकों में बारिश होने के अलावा देश के अन्य हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। आईएमडी ने कहा है कि देश के अन्य हिस्सों में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया जाएगा। राजस्थान गुजरात सहित मध्यप्रदेश में भी तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। वही आसमान साफ रहेगा लोगों को सजग रहने की सलाह दी गई है हालांकि 10 जून के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकेगा।

राजधानी दिल्ली में आज झुलसाने वाली लू की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार के दिन भी लोगों को झुलसाने वाली लू का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार के दिन 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं भी चलेंगी। इसके चलते लोगों को ज्यादा भीषण लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, मंगलवार को तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने का अनुमान जताया गया है।

यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में चलेगी लू

वहीं मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में भी अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। मध्य भारत में भी अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। उसके बाद इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी। वहीं राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, विदर्भ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र और मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अगले दो दिनों तक लू चलने की आशंका है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में लू की संभावना, येलो अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी कमजोर होने के कारण एक बार फिर से गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के हर एक जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक फिलहाल कुछ दिन प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। अगले 24 घंटों में ग्वालियर,चंबल संभाग के जिलों समेत राजगढ़, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा और सतना में लू चलने की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी ने कहा है कि असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाकों, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के अधिकांश हिस्सों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही दक्षिण पश्चिम मानसून अपनी शुरुआत की सामान्य तारीख से कम से कम चार दिन पहले पश्चिम बंगाल में पहुंच गया है। यह राज्य के हिमालयी इलाकों के कुछ हिस्सों पर मौजूद है। इसके कारण नॉर्थ ईस्ट के इलाकों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप के तमाम इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी, कराईकल और तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों के लिए मध्यम बारिश को अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed