Weather Forecast LIVE Updates: भारी बारिश की संभावना, जानें यूपी-बिहार-दिल्ली सहित अन्य राज्य का मौसम
Weather Forecast Today Updates: चक्रवाती तूफान ‘असानी’ (Cyclone Asani) आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और नरसापुरम के बीच कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो गया है. दिल्ली में आज तापमान के 43 डिग्री तक पहुंच जाने की संभावना है. झारखंड में बादल छाये हुए हैं. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम
दिल्ली में शुक्रवार से फिर लू
मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार से एक बार फिर लू चलने का पूर्वानुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को आसमान साफ रहेगा और शुक्रवार से फिर लू चल सकती है.
भारी बारिश होने की संभावना
ओड़िशा सरकार ने मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गंजाम और गजपति में हाई अलर्ट की घोषणा की है. इस बीच, कोलकाता में मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवात के कारण बंगाल के पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना और नादिया जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘असानी’ के गुरुवार तक कमजोर पड़ने की संभावना है. इसे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में समा जाने की संभावना है. इस दौरान चक्रवात के कारण ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान रहा सामान्य से चार डिग्री अधिक
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस महीने दर्ज किया गया यह सर्वाधिक न्यूनतम तापमान है.
मध्यप्रदेश का मौसम
मध्यप्रदेश में अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. 15 मई तक सूबे के कुछ जिलों में लू चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि 18 मई तक मध्यप्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क बने रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम का मिजाज बदलता नजर आएगा. प्रदेश में प्री मानसून बारिश (pre monsoon rains in madhya pradesh) के असार हैं.
तूफान असानी के कारण हो रही है बारिश
cyclone Asani की वजह से पश्चिम बंगाल में बारिश हो रही है. राजधानी कोलकाता में गुरुवार सुबह से बारिश का दौर जारी है. तूफान असानी की वजह से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है.
पूर्वी राजस्थान का मौसम
पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री रिकॉर्ड होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आगामी चार-पांच दिनों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बहराइच, बलिया सहित कुछ जिलों में इस हफ्ते बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. हालांकि, राजधानी लखनऊ के तापमान में जरूर गिरावट देखी गई है, लेकिन यहां बारिश के आसार नहीं हैं.
झारखंड का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार 16 मई तक झारखंड के विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. सूबे के उत्तर पूर्वी, दक्षिण तथा मध्य भागों में बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी कर मौसम केंद्र ने बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है.