Weather Forecast: हफ्तेभर में 44 डिग्री के पार होगा तापमान, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट; मई-जून में पड़ेगी रिकार्डतोड़ गर्मी
दो दिन की राहत के बाद दिल्ली-एनसीआर में अब भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। शनिवार सुबह से ही इसका असर देखा जा रहा है। शनिवार सुबह से तेज धूप निकली हुई है और इसके साथ ही लू चलने के भी आसार हैं। दोपहर बाद तेज धूप और लू दिल्ली और एनीआर के लोगों को परेशानी करेगी। कुलमिलाकर शनिवार को दिनभर कमोबेश ऐसे ही हालात रहेंगे।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार सुबह से ही आसमान साफ रहा और सुबह से तेज धूप निकली। शनिवार को दिन के समय 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 23 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान अब लगातार साफ ही रहेगा। तापमान में भी हर दिन इजाफा होने के आसार हैं।
वहीं, मौसम में बदलाव के बीच एक हफ्ते के भीतर दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार हो जाएगा। लू का दौर भी फिर लौटेगा। 28 अप्रैल के लिए तो भारीतय मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। तेज धूप के बीच भीषण गर्मी का सितम जारी रहेगा।
शुक्रवार को भी सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ धूप तीखी और तेज हो गई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 39.3 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 25 से 63 प्रतिशत रहा। स्पोट्र्स कांप्लेक्स इलाका सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मई-जून में पड़ेगी भीषण गर्मी, टूटेंगे कई रिकार्ड
बता दें कि मौसम विभाग इस बार अप्रैल से लेकर जून तक भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जता चुका है। यह भी बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के पिछले कई रिकार्ड टूट सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि अप्रैल के साथ-साथ मई और जून में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। इसके चलते गर्मी के कई रिकार्ड टूटेंगे। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर आदि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान के सामान्य से कम रहने का अनुमान लगाया है।
खराब श्रेणी में रही दिल्ली एनसीआर की हवा
शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 204 रहा। एनसीआर में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 256, गाजियाबाद का 254, ग्रेटर नोएडा का 269, गुरुग्राम का 219 और नोएडा का 241 दर्ज किया गया। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 65 जबकि पीएम 10 का स्तर 212 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।