Lord’s Test में जीत के साथ Virat Kohli के नाम हुए 3 बड़े रिकॉर्ड्स, Sourav Ganguly, Wasim Akram को पछाड़ा
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी के 3 खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिए हैं.
इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में टीम इंडिया (Team India) ने 151 रन जीत हासिल करते हुए इतिहास बना दिया और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली. इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 3 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं.
SENA देशों में जीत का रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) SENA देशों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गए. SENA का मतलब है साउथ अफ्रीका (South Africa), इंग्लैंड (England), न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia).
विराट ने PAK कप्तानों को पछाड़ा
एशियन कैप्टन के तौर पर विराट कोहली ने SENA देशों में 5वीं जीत हासिल कर ली है. इसे पहले ये रिकॉर्ड वसीम अकरम (Wasim Akram) और जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के नाम था जिन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को इन मुल्कों में 4 टेस्ट में जीत दिलाई है. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) 3 जीत के साथ चौथे नंबर पर हैं.
विराट के नाम टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों की लिस्ट में भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) अब चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) के क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट में सबसे सफल कप्तान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने अपनी टीम को 53 जीत दिलाई है.
टेस्ट क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों की लिस्ट
ग्रीम स्मिथ-दक्षिण अफ्रीका-53 टेस्ट जीत
रिकी पोंटिंग-ऑस्ट्रेलिया-48 टेस्ट जीत
स्टीव वॉ-ऑस्ट्रेलिया-41 टेस्ट जीत
विराट कोहली-भारत-37 टेस्ट जीत
क्लाइव लॉयड-वेस्टइंडीज-36 टेस्ट जीत
टॉस हारने के बावजूद मारा मैदान
भारतीय कप्तानों की बात करें तो विदेशों में टॉस हारने के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) 6 जीत के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के नाम था जिन्होंने टॉस हारकर विदेशी सरजमीं पर 5 टेस्ट मैच जीते हैं, वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) ने विदेशों में टॉस हारने के बाद 4 मैचों में जीत दर्ज की है