वहीं मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इस घटना को लेकर पहले कहा था कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तीन लोगों को बर्खास्त कर दिया गया।
Punjab में सरकारी स्कूल में रोटी बनाती दिखी लड़कियां:
सरकारी बदहाली का एक और मामला पंजाब से सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पंजाब में पठानकोट के हलका सुजानपुर के एक सरकारी स्कूल की कुछ छात्राएं मिड-डे मील के लिए ‘रोटी’ बनाती नजर आ रही हैं। यह मामलू तूल पकड़ने पर स्कूल की प्राचार्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इससे संबंधित सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि एक महिला कुर्सी पर रोटियां सेंक रही है तो वहीं पास में कुछ छात्राएं स्कूली ड्रेस में रोटियां बेलने का काम करती नजर आ रही हैं।