Viral video: जयमाला की जगह दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे के गले में डाल दिए जहरीले सांप, दंग रह गए लोग

शादी में जयमाला की रस्म तो आपने बहुत देखी होगी लेकिन दावा है कि ऐसी जयमाला आपने कभी नहीं देखी होगी जहां दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के गले में जयमाला के नाम पर जहरीला सांप डाल देते हैं। वीडियो वायरल है।

शादी में जयमाला की रस्म तो आपने कई बार देखी होगी। इस रस्म में दुल्हन होने वाले दूल्हे को फूलों का हार पहनाती है और फिर दूल्हा भी दुल्हन को हार पहनाता है। ये आम तौर पर हर शादी में होने वाली रस्म है। लेकिन क्या आपने कभी किसी को जयमाला के नाम पर एक दूसरे के गले में सांप डालते देखा है? आप कहेंगे क्या मजाक है? ऐसा कौन  करता है लेकिन वो संस्कृत का एक श्लोक है ना प्रत्यक्षम किम प्रमाणम। बस वैसा ही जब सबकुछ दिखाई दे रहा है तो सबूत देने की क्या जरूरत? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के गले में सांप की माला डालते हुए नजर आ रहे हैं। पहले दुल्हन दूल्हे के गले में कोबरा सांप डालती है, फिर दूल्हा उससे भी आगे बढ़कर बदले में उसके गले में भारी भरकम अजगर सांप डाल देता है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अनोखी परंपरा वाली ये शादी साल 2010 में महाराष्ट्र के बीड़ जिले में हुई थी। जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिखाई देने वाले दूल्हा-दुल्हन स्थानीय वन अधिकारी सिद्धार्थ सोनावाने और श्रुस्ति औसरमल हैं। बताया जा रहा है कि कपल ने जयमाला के बाद सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया था।

गौरतलब है कि सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में शादी को लेकर अंजीब तरह की परंपराए हैं। जैसे फ्रांस में शादी में बचे हुए खाने और कचरे को एक बाउल में मिलाकर उसका घोल तैयार किया जाता है और फिर दूल्हा-दुल्हन को उसे पीने को दिया जाता है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया में शादी से पहले दूल्हे के पैर को मछली से पीटने की प्रथा है ताकि उसे पहली रात के लिए तैयार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed