Video: साइकिल लेकर घूमने निकले दो बंदर, देखकर याद आ जाएंगे शोले के जय-वीरू
सोशल मीडिया पर दो बंदर दोस्तों की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। ये दोनों दोस्त एक साइकिल पर सवार होकर घूमते नजर आ रहे हैं। इन्हें देखकर आपको शोले के जय-वीरू याद आ जाएंगे।
बंदरों की अक्सर कुछ न कुछ हरकतें करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो रहती है। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रही है, वो बिल्कुल अलग है। इस वीडियो में दो बंदर साइकल पर सवार नजर आ रहे हैं। आगे वाला बंदर साइकिल चला रहा है तो पीछे वाला बंदर राइड का आनंद ले रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वीडियो देखकर एक बार आपको शोले के जय और वीरू की दोस्ती जरूर याद आ जाएगी।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बंदर एक साइकिल पर घूम रहे हैं। इनमें एक बंदर आगे खड़ा होकर साइकिल को पैडल मारकर चला रहा है। पीछे भी साइकिल पर सीट है जिसपर दूसरा बंदर बैठा है। दोनों एक स्टेडियम जैसी जगह पर साइकिल चलाकर आनंद उठा रहे हैं। वीडियो वाकई शानदार है जो आपका दिल जीत लेगी। दोनों बदरों की दोस्ती देखकर आप भी खुश हो जाएंगे। इंस्टाग्राम पर खासतौर पर एनिमल लवर्स इस वीडियो काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस वीडियो को funny_animal.clips समेत कई पेजों से शेयर किया जा चुका है। वीडियो को लाखों की तादाद में लोग देख चुके हैं। हजारों लोग तो सिर्फ एक ही पेज पर वीडियो व्यू कर चुके हैं। हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।