Video: रणबीर कपूर ने विशाखापत्तनम से शुरू किया ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन, फैंस ने क्रेन से पहनाई फूलों की माला
रणबीर कपूर ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Ranbir Kapoor Brahmastra Promotion) का प्रमोशन करना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत उन्होंने विशाखापत्तनम से की है. उनके वीडियो तस्वीरें सामने आई है. रणबीर के फैंस ने विशाखपत्तन में भव्य स्वागत किया.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra Release Date) 9 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इस फिल्म को बनाने में डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को बनाने में 5 साल का वक्त लिया है. फिल्म लगभग 3 महीने में रिलीज होगी और इसके प्रमोशन की शुरुआत हो चुकी है. इसी सिलसिले में रणबीर कपूर को आज मुंबई से विशाखापत्तनम रवाना हुए. पहले उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी को फोटो के लिए पोज दिए. इसके बाद वह विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पहुंचे, जहा उनका भव्य स्वागत किया गया. इसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने एक सफेद आउटफिट के साथ एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट किया. अयान मुखर्जी ने भी मैचिंग आउटफिट को कैरी किया. रणबीर को सफेद रंग के कुर्त और पायजामा में देखा गया. उन्होंने अपने इस लुक को कूल शेड्स और ब्राउन शूज से पूरा किया. विशाखापत्तनम पर उनके भव्य स्वागत का वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है.
वीडियो में हम देख सकते हैं कि रणबीर कपूर अपनी कार की सनरूफ से बाहर आ रहे हैं.उनकी कार के आसपास भारी भीड़ है और रणबीर के लिए हूटिंग कर रहे हैं. रणबीर मुस्कुराते हुए और लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस रणबीर से हाथ मिलाने की कोशिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
रणबीर का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत
रणबीर कपूर का स्वागत एक बड़ी गुलाब की माला से किया गया. इस माला को लोगों ने एक मदद से उन्हें पहनाया. वहीं, फैंस भी उनके चारों ओर माला डालने की कोशिश करते दिखाई दिए. फैन्स रणबीर को अपने शहर में देख कर काफी एक्साइटेड दिखें. जब रणबीर एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनके ऊपर गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार भी की गई और यह देखने में काफी सुंदर लग रहा था.