Urfi Javed ने कश्मीरा शाह पर किया पलटवार, बोलीं- ‘खुद तो वो कहीं भी फेमस..

मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) की कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक्ट्रेस के कपड़ों को लेकर मिल रही प्रतिक्रियाओं पर उर्फी जावेद का वार-पलटवार जारी है। ऋतिक रौशन की एक्स-साली फराह खान अली (Farah Khan Ali) के कमेंट से बढ़ी इस कॉन्ट्रोवर्सी पर कश्मीरा शाह (kashmera Shah) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने उर्फी जावेद को ज्यादा महत्व ना देने की बात कही है। कश्मीरा से उनके हालिया इंटरव्यू में उर्फी और फराह के कॉन्ट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया, जिसपर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनने के बाद उर्फी जावेद का गुस्सा फूट पड़ा है।

कश्मीरा ने कहा कि, ‘मैं ऐसे लोगों के बारे में बात नहीं करती जिनके रिज्यूमे में काम के नाम पर जीरो हो और वे सिर्फ इंस्टाग्राम पर फेमस हों और कहीं नहीं। मैं करियर बना रही हूं। मैं ऐसी फिल्में बनाने में बिजी हूं जो दुनिया में कुछ बदलाव लाएंगी। जो लोग सिर्फ स्पॉटेड से अपना करियर बना रहे हैं मेरी नजर में करियर माइंडेड लोग नहीं हैं।’

उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ‘मुझे यकीन है कि फराह और सुजैन का भी यही मानना होगा। मुझे नहीं लगता कि सुजैन और फराह किसी को शर्मिंदा करेंगी। ऐसे लोगों को वे जानती भी कैसे होंगी। मुझे भी नहीं पता कि ये कौन लोग हैं जो कपड़े काटकर बाहर निकलने में बिजी हैं।’

अब इस पर उर्फी जावेद की भी प्रतिक्रिया आ गई है और उन्होंने कश्मीरा को पर तंज कसा है। वीरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो (Urfi Javed & Kashmera Shah Controversy) में उर्फी से पूछा गया कि कश्मीरा ने आपके बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जो कहा, उसपर आपकी क्या राय है। इसपर उर्फी कहती हैं, ‘हां मैंने पढ़ा उन्होंने मेरे बारे में जो कहा…लेकिन कोई मेरे बारे में ऐसा कह रहा है…उसके पास कोई उचित कारण तो हो…मैं सिर्फ इंस्टाग्राम पर फेमस हूं और असल जिंदगी में नहीं…लेकिन आप तो दोनों में ही नहीं हो यार…क्या फायदा’

वीडियो सोशल मीडिया पर ये वीडियो (Urfi Javed Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है। नेटिजेंस को भी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया देते हुए देखा जा सकता है। लोगों को उर्फी जावेद का समर्थन करते हुए देखा जा सकता है। एक यूजर ने लिखा, ‘इसने जो अंत में बोला उससे सहमत हूं’। दूसरे ने लिखा, ‘उर्फी ऑन फायर’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed