UPSC Civil Services Exam Result 2022: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजे घोषित, CSE में इशिता किशोर ने किया टॉप
CSE 2022 Final Result: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. इश्तिा किशोर ने सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2022 में फर्स्ट रैंक हासिल किया है.
नई दिल्ली:
UPSC CSE 2022 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2022 नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इशिता किशोर ने सीएसई परीक्षा 2022 में टॉप किया है. वहीं गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरीती एन को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. योग्यता सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाएं, ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ के लिए नियुक्त किया जाएगा.
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2022 का आयोजन 5 जून, 2022 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. बता दें कि यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में किया गया था. सितंबर, 2022 में आयोजित मुख्य परीक्षा के लिए कुल 13,090 उम्मीदवार योग्य थे. कुल 2,529 उम्मीदवारों ने परीक्षा के पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए क्वालिफायड हुए थे. आज यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है.अब विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा कुल 933 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. इसमें 613 पुरुष और 320 महिलाएं शामिल हैं.
इश्तिा किशोर ने किया टॉप
इस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरीती एन को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. इश्तिा किशोर ने सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2022 में फर्स्ट रैंक हासिल किया है. इश्तिा ने ऑप्शन सब्जेक्ट के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. उसने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है.
आपको बता दें कि गरिमा लोहिया भी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र है. उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक सुश्री गरिमा लोहिया (रोल नंबर 1506175) ने वैकल्पिक विषय के रूप में वाणिज्य और लेखा के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. तीसरे नंबर पर उमा हरथी एन (रोल नंबर 1019872) है, जो आईआईटी, हैदराबाद का छात्र हैं. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक) वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ तीसरा रैंक हासिल किया है.
यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा में पहले चार पायदान पर महिलाएं रही हैं. चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा है, जिनका रोल नंबर 0858695. उसने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से बीएससी किया है. वह वैकल्पिक विषय के रूप में जूलॉजी के साथ चौथे स्थान पर रहीं.
यूपीएससी में सिलेक्ट किए गए टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट | List of top 10 selected candidates in UPSC
- इशिता किशोर
- गरिमा लोहिया
- उमा हरति एन
- स्मृति मिश्रा
- मयूर हजारिका
- गहना नव्या जेम्स
- वसीम अहमद भट
- अनिरुद्ध यादव
- कनिका गोयल
- 10. राहुल श्रीवास्तव