Shivpal Singh Yadav Security News: शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा को राज्य सरकार ने डीग्रेड कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बात की जानकारी दी
Shivpal Yadav Security Degrade by Security Department: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री (Ex Minister of UP Government) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (PSP Party Chief) शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा (Shivpal Singh Yadav’s Security) को राज्य सरकार (State Government) ने डीग्रेड (Degrade) कर दिया है। अब शिवपाल यादव को Z कैटेगिरी की सुरक्षा की जगह Y कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई है। यूपी पुलिस ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी कि सुरक्षा मुख्यालय ने इसके लिए आदेश जारी किया है।