नई दिल्ली:UP Exit Poll Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में सबसे अहम राज्य है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh). लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव में जिसे भी सत्ता का ताज मिलेगा वो उत्तर प्रदेश में जबरदस्त प्रदर्शन करेगा. उत्तर प्रदेश को लेकर एग्जिट पोल आ चुके हैं. NDTV Poll of Polls में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में एक बार फिर उभर रही है.
एनडीए के पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 357 सीटें मिली हैं, जबकि इसमें बीजेपी को 305 सीटें अकेले अपने दम पर मिलती नजर आ रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को महज 148 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई दिग्गज नेता मैदान में हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जबरदस्त जीत हासिल की थी और इसी के दम पर पार्टी केंद्र में अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही थी.