UP AQI Today: कानपुर-लखनऊ और नोएडा में जबरदस्त प्रदूषण, आगरा की हवा हुई साफ, जानें आपके शहर में क्‍या है हाल; चेक करें एक्‍यूआई

यूपी में प्रदूषण धीरे-धीरे कम होने लगा है। दिल्ली एनसीआर से सटे शहरों को छोड़ दें तो ज्यादातर जिलों में प्रदूषण का लेवल पहले से बेहतर हुआ है।

UP AQI Today: यूपी में प्रदूषण धीरे-धीरे कम होने लगा है। दिल्ली एनसीआर से सटे शहरों को छोड़ दें तो ज्यादातर जिलों में प्रदूषण का लेवल पहले से बेहतर हुआ है। हालांकि अभी भी कई शहरों की हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं दिखा है। नोएडा और गाजियाबाद में लगभग यही स्थिति है। यहां एक्यूआई अभी भी 200 के पार है।

लखनऊ में सुबह के समय शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में नजर आया। तालकटोरा क्षेत्र में 285 एक्यूआई दर्ज किया गया है। लखनऊ के अलावा, यूपी का नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई 290 दर्ज किया गया। बागपत में 235, बुलंदशहर में 223, गाजियाबाद में 268, ग्रेटर नोएडा में 260, कानपुर में 275, मेरठ में 259 और वाराणसी में 148 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अलग-अलग शहरों के अलग-अलग इलाकों में स्थापित निगरानी स्टेशनों के अनुसार कई शहरों की हवा खराब में नहीं पहुंची है लेकिन वहां की हवा गुणवत्ता ठीक नहीं है। पारे में गिरावट आने से यह बिगड़ सकती है। उमेश शुक्ला के मुताबिक, राज्य के कई शहरों में वायु प्रदूषण ऐसा ही रहेगा और आने वाले दिनों में पारा में गिरावट के कारण और भी खराब हो सकता है। कम तापमान PM2.5 और PM 10 को ऊपर नहीं उड़ने देता। अगर शहरों में सड़कें नहीं बनीं और यातायात नियंत्रित नहीं हुआ तो स्थिति जस की तस बनी रहेगी। कूड़ा जलाने से भी वायु प्रदूषण होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

बलरामपुर : 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाना अनिवार्य बलरामपुर 22 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांस्पोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से 19 मार्च 2025 तक लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरणर चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।