UP के बिजनौर में बेटी के साथ मालगाड़ी के आगे कूदी महिला, मौत
टना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. सबा ने दो साल पहले पति से तलाक के बाद दूसरा निकाह किया था और आरिफा उसके पहले पति की संतान थी.
बिजनौर:
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह में एक महिला ने अपनी चार वर्षीय बच्ची के साथ मालगाड़ी के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने बताया कि स्योहारा में सहसपुर के मेवा नवादा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम सबा इकबाल (30) नामक महिला ने अपनी बेटी आरिफा के साथ सामने से आ रही मालगाड़ी के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
स्योहारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव चौधरी ने कहा कि घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सबा ने दो साल पहले पति से तलाक के बाद दूसरा निकाह किया था और आरिफा उसके पहले पति की संतान थी.