एसएससी ने जीडी कांस्टेबल,सीएपीएफ समेत इनके लिए जारी किया जरूरी नोटिफिकेशन
एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एक बार फिर नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। आयोग ने कहा है कि जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन करने के लिए लास्ट डेट (31 अगस्त 2021) का इंतजार न करें। जल्दी से जल्दी आवेदन करें।
आखिरी तारीख से काफी पहले आवेदन करें। दरअसल आवेदन प्रक्रिया के आखिरी दिनों में वेबसाइट पर हेवी ट्राफिक के चलते लॉगिन करने जैसी तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं। इसलिए आयोग ने उम्मीदवारों को आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना पहले आवेदन करने की सलाह दी है। इस भर्ती से बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी भरी जानी हैं। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है।
अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपये की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है। फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है। आयु सीमा की बात करें तो 18 साल से 23 साल रखी गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। यानी वही उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी।