SSC CHSL Tire 1: आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने का ये है लिंक, इसके बाद नहीं किया जाएगा विचार

SSC CHSL Tire 1: कर्मचारी चयन आयोग 25 अगस्त, 2021 को एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की के लिए आपत्तियां दर्ज कराने के लिए विंडो बंद कर देगा। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और आंसर की के खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, वे इसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आज कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अस्थायी आंसर की के संबंध में अभ्यावेदन, यदि कोई हो, तो 25 अगस्त, 2021 (शाम 6:00 बजे) तक दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए प्रति सवाल के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा। दिनांक 25.08.2021 को सायं 6:00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

सीएचएसएल टियर I परीक्षा 12, 13, 15,16 और 19 अप्रैल, 2021 और 4 5, 6, 9, 10, 11 और 12 अगस्त, 2021 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर आपको आपत्ति दर्ज कराने का लिंक मिलेगा। उसपर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब आपको यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा। अब आप आपत्ति दर्ज करा पाएंगे। अब आपको फीस का भुगतान करना होगा। फीस भुगातन करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट भी ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed