SECR की 200 एक्सप्रेस और 127 पैसेंजर ट्रेनें बहाल, बिलासपुर जोन की 42 यात्री गाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच
छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। कोरोनाकाल के बाद बंद और मेंटेनेंस की वजह से फरवरी से लगातार ट्रेनों को कैंसिल करने की समस्या से परेशान यात्रियों को त्यौहारी सीजन में राहत मिलने वाली है।
छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। कोरोनाकाल के बाद बंद और मेंटेनेंस की वजह से फरवरी से लगातार ट्रेनों को कैंसिल करने की समस्या से परेशान यात्रियों को त्यौहारी सीजन में राहत मिलने वाली है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) बिलासपुर जोन से चलने वाली सभी 200 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही 127 पैसेंजर ट्रेनों को बहाल कर दिया है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने 42 ट्रेनों में AC और शयनयान एक्स्ट्रा कोच की सुविधा भी मुहैया कराई है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि अधिकांश ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से कोरोनाकाल के पहले 343 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था, जिसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। अब 200 मेल/एक्सप्रेस और 127 पैसेंजर/लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। 16 पैंसेजर और लोकल ट्रेनें हैं, जिसे शुरू नहीं किया गया है। इन ट्रेनों को जल्द शुरू किया जाएगा। हावड़ा-मुंबई, बिलासपुर-कटनी और रायपुर-महासमुंद लाइन पर अभी हाल में मेंटनेंस का काम किया गया। यात्रियों को सफर करने में अब किसी तरह दिक्कतें नहीं होगी।
लॉकडाउन में सभी ट्रेनों को बंद किया गया था
बता दें कि 2 साल पहले महामारी कोविड-19 संक्रमण के फैलाव के बाद देशव्यापी लॉकडाउन होने पर रेलवे ने यात्री गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था। उस समय देश के अलग-अलग स्थानों पर फंसे प्रवासियों लाने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण कम हुआ यात्रियों की सुविधा देते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। कोरोना के ढलाने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन पहले की तरह किया जा रहा है। देश में कोयला संकट होने की वजह से फरवरी से लेकर सितंबर तक छत्तीसगढ़ रूट से गुजने वाली 400 ट्रेनों को रद्द किया गया था।