RRR की आंधी के आगे पस्त हुई The Kashmir Files, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स
नई दिल्ली: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने पिछले दिनों खूब रिकॉर्ड तोड़े थे. लेकिन अब इस फिल्म को कड़ी टक्कर देने के लिए ‘RRR’ मैदान में उतर चुकी है. इस फिल्म के चर्चे तभी से थे, जब इसका टीजर रिलीज हुआ था. ऊपर से फिल्म के साथ जुड़ा हुआ है राजामौली का नाम, जिन्हें कामयाबी की परिभाषा भी समझा जाता है. बाहुबली के बाद तो राजामौली को हर सिनेमा प्रेमी जानने और मानने लगा है. ऐसे में भला उनकी ‘RRR’ कैसे पीछे रह सकती है.