Royal Enfield की इन दो बाइक्स के घटे दाम, सस्ते में खरीदने का मौका!
दुनियाभर की ऑटो कंपनियों पर सेमीकंडक्टर चिप की कमी का असर देखने को मिल रहा है. सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते रॉयल एनफिल्ड ने अपनी बाइक से खास फीचर हटा दिया है.
पूरी दुनिया में सेमीकंडक्टर चिप की कमी चल रही है. इस दिक्कत से बहुत सारी ऑटो कंपनियां परेशान हैं. भारत में शान की सवारी समझे जाने वाली रॉयल एनफील्ड पर भी सेमीकंडक्टर चिप की कमी का असर देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने अपने दो प्रोडक्ट्स हिमालयन एडीवी और मेटोर 350 से ‘ट्रिपर नेविगेशन’ फीचर को हटा दिया है. अब रॉयल एनफील्ड ‘ट्रिपर नेविगेशन’ फीचर को बाइक में एक ऑप्शन के रूप में उपलब्ध करवाएगी. यह बदलाव आज यानी 1 मई से लागू होने जा रहा है.
बाइक की कीमत हुई कम
‘ट्रिपर नेविगेशन’ फीचर हटाने के बाद रॉयल एनफील्ड ने अपनी दोनों बाइक्स- हिमालयन एडीवी और मेटोर 350 की कीमत में पांच हजार रुपये की कटौती की है. इन दोनों बाइक्स में ट्रिपर नेविगेशन फीचर स्टैंडर्ड किट का पार्ट था. रॉयल एनफील्ड ने इस फीचर को क्लासिक 350 और स्क्रैम 411 पर ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में ऑफर किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी द्वारा अपनी सभी बाइक्स की बुकिंग राशि में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने अब बुकिंग राशि को 10 हजार से बढ़ार 20 हजार रुपये कर दिया है.
सेमीकंडक्टर चिप की कमी से हीरो को भी लगा झटका
हीरो इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को बताया कि उसने अप्रैल में डीलरों को शून्य डिस्पैच किया है. कंपनी द्वारा इसकी वजह दुनियाभर में चल रही सेमीकंडक्टर चिप की कमी को बताया गया है. कंपनी द्वारा कहा गया कि ऑटोमोटिव उद्योग अभी भी इंटरनेशनल लेवल पर चिप की कमी से जूझ रहा है. हीरो इलेक्ट्रिक को भी उसी की सामना करना पड़ रहा है.
बीते दिनों में करीब-करीब सभी वाहन निर्माता कंपनियां इस बात को रेखांकित कर चुकी हैं कि उन्हें सेमीकंडक्टर की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे प्रडक्शन पर असर हुआ है.