Reliance Jio IPO: अडानी को पछाड़ कर फिर सबसे अमीर बनेंगे मुकेश अंबानी? लाने वाले हैं रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल का आईपीओ!
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जल्द ही आईपीओ लाने की सोच रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वजह जल्द ही रिलायंस जियो (Reliance Jio IPO) और रिलायंस रिटेल (Reliance Retail Ventures IPO) का आईपीओ ला सकते हैं। इस बार के एजीएम में कंपनी अपने आईपीओ लाने की घोषणा कर सकती है। माना जा रहा है कि यह देश के सबसे बड़े आईपीओ होंगे। अगर ऐसा होता है तो मुकेश अंबानी एक बार फिर से भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन जाएंगे। हाल ही में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है और देश के सबसे अमीर शख्स (India’s richest person) बन गए हैं।
मुकेश अंबानी अपनी टेलिकॉम फर्म रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल के लिए अलग-अलग आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। हिंदू बिजनस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो के आईपीओ से करीब 50 हजार करोड़ और रिलायंस रिटेल के आईपीओ से करीब 75 हजार करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश हो सकती है।
अगर यह मुमकिन होता है तो यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अभी तक पेटीएम का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसका साइज 18 हजार करोड़ रुपये के करीब था। वहीं अब 21 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ एलआईसी सबसे बड़ा आईपीओ बनने जा रहा है। मुमकिन है कि इसका रेकॉर्ड मुकेश अंबानी की कंपनियां तोड़ दें।
रिलायंस जियो के शेयर्स को अमेरिकी स्टॉक मार्केट Nasdaq में भी लिस्ट कराए जाने की बात कही जा रही है, जो टेक कंपनियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार है। रिलायंस जियो का आईपीओ रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के आईपीओ के बाद आने की संभावना है। उम्मीद है कि जब रिलायंस रिटेल के शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगे, उसके बाद रिलायंस जियो का आईपीओ आएगा।