REET Admit Card 2022: रीट एडमिट कार्ड कुछेक दिन बाद, परीक्षा केंद्र के शहरों की डिटेल जारी
REET Admit Card 2022: रीट एडमिट कार्ड के लिए कुछेक दिन का इंतजार और करना होगा। राजस्थान बोर्ड ने गुरुवार को रीट परीक्षा केंद्रों के शहरों की डिटेल्स जारी कर दी। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट reetbser20
REET Admit Card 2022: रीट एडमिट कार्ड के लिए कुछेक दिन का इंतजार और करना होगा। राजस्थान बोर्ड ने गुरुवार को रीट परीक्षा केंद्रों के शहरों की डिटेल्स जारी कर दी। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपनी एग्जाम सेंटर की सिटी चेक कर सकते हैं। अब परीक्षार्थियों को यह पता लगा जाएगा कि उनका एग्जाम किस जिले व शहर में है। परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और बर्थडेट डालकर इसे चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने 10 दिन पहले परीक्षा केंद्र के शहरों की डिटेल जारी की है ताकि जिन परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर अन्य जिलों में हैं, वह अपनी योजना बना सकें। एडमिट कार्ड कुछेक दिन बाद जारी कर दिए जाएंगे जिससे परीक्षा केंद्र का पूरा पता दिया गया होगा।
23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में 15, 66, 992 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें से 13, 65, 831 लाख राजस्थान से है जिसमें लगभग 86 प्रतिशत को प्रथम वरीयता पर जिला मुख्यालय और लगभग 10 प्रतिशत को द्वितीय वरीयता के जिले का आवंटन किया गया है। 2,01,161 लाख (लगभग 12 प्रतिशत) परीक्षार्थी अन्य जिलों से परीक्षा देने आएंगे।
रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी।