पत्रकार शमीम इसरार ने कमेंट किया – कभी रवीश कुमार जी ने कहा था कि जो बंद करना है तो बंद कर दो, जो बैन करना है उसे बैन कर दो। रोड पर खड़े होकर, पार्क में नहीं तो बाथरूम में न्यूज़ पढ़ देंगे। सच किसी भी स्थिति में सच ही रहता है। आज चैनल खरीद सकते हो जमीर नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग इस तरह की कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि रवीश कुमार को यूट्यूब पर आ जाना चाहिए तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी है कि उन्हें खुद का एक चैनल शुरू कर लेना चाहिए। रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद से ही ट्विटर पर #रवीशकुमार के साथ #यूट्यूब में ट्रेंड हो रहा है।