25 नवंबर की रात भी ड्रोन घुसपैठ की कोशिश
बता दें कि पिछले दो महीनों में ड्रोन घुसपैठ की ये चौथी घटना है। इससे पहले 25 नवंबर की रात में BSF ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को अमृतसर में ढेर किया था। सर्च ऑपरेशन में चीन का क्वाडकॉप्टर (Quadcopter) भी बरामद हुआ था। अमृतसर में BSF कमांडेंट जसबीर सिंह ने बताया था कि बीती रात BSF के ट्रूप ने इस ड्रोन को देखा और फायर करके इसे गिराया गया। इसे गिराने के लिए 6 राउंड फायरिंग की गई थी।
वहीं 8 नवंबर को भी पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के जगदीश इलाके में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की घुसपैठ की घटना हुई थी। रात में करीब तीन बार पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आते हुए देखे गए थे। जिसके बाद उनको गिराने के लिए बीएसएफ के जवानों सैकड़ों गोलियां चलाईं थीं। जबकि पिछले महीने भी पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर पर BSF ने पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश को नाकामयाब किया था। ड्रोन के साथ पाकिस्तानी तस्करों ने नशे की खेप भी भेजी थी, जिसे BSF के जवानों ने जब्त किया था। ड्रोन के साथ एक काले रंग का पैकेट भी बंधा हुआ था। खेप का कुल वजन तकरीबन 2.500 किलोग्राम के करीब था।