Protest against agnipath: संतकबीरनगर में हाइवे जाम करने की कोशिश, पुलिस को देखते ही भागे प्रदर्शनकारी
Protest against Agnipath: सेना में भर्ती की मोदी सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने संतकबीरनगर में हाइवे जाम करने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही वे भाग खड़े हुए।
सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ यूपी के संतकबीरनगर में सोमवार को युवाओं ने हाइवे जाम करने की कोशिश की। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई जिसे देखते ही प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए।
सोमवार लगभग 12 बजे के करीब दो दर्जन युवा हाइवे जाम करने पहुंचे थे। उन्होंने सड़क के बीचोंबीच धरना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने यातायात रोक दिया। इसकी सूचना पाकर 10 मिनट के अंदर ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस टीम ने किसी तरह यातायात को सामान्य कराया।
सीएम योगी के आदेश के बाद साजिशकर्ताओं पर कसा शिकंजा
अग्निपथ योजना के विरोध के नाम पर भड़की हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मुद्दे पर प्रदर्शनों से निपटने के लिए शासन ने खास रणनीति बनाई के तहत प्रदर्शनकारी युवाओं पर नरमी और साजिशकर्ताओं पर सख्ती बरतनी शुरू की है। आंदोलन की आग भड़काने वालों की तलाश में सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में अलीगढ़ में पुलिस टीमों ने रविवार को 33 और गिरफ्तारी की है। इनमें पांच आरोपी व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन शामिल है।
मामले में पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए दस टीमों को लगाया था। जिनमें 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया था। पुलिस ने करीब 50 संदिग्धों को गिरफ्तार कर धारा 151 में चालान किया है। पांच आरोपी व्हाट्सअप ग्रुप एडमिन हैं। यह ग्रुप युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे थे।