ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब पुलिस फोटो खींच नहीं भेज सकेगी चालान, वीडियो फुटेज होना जरूरी

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर यातयात पुलिस केवल फोटो खींचकर वाहन चालाक के पास चालान नहीं भेज पाएगी. सड़क परिवहन मंत्रालय ने ट्रैफिक नियमों का सख्‍ती से पालन कराने के लिए नियमों में बदलाव किया है. अब पुलिस को यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालक का चालान करने के लिए फुटेज यानी रिकार्डिंग अनिवार्य रूप करनी होगी. इसके लिए परिवहन विभाग और राज्‍यों की पुलिस चौराहों, सड़कों और हाईवे पर डिजीटल उपकरण लगाएंगे. सड़क परिवहन मंत्रालय ने देश के 132 शहरों को चिन्हित किया है, जहां पर डिजीटल उपकरण लगाकर यातयात नियमों का सख्‍ती से पालन कराया जाएगा.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाला वाहन स्‍वामी पुलिस को गलत साबित करने की कोशिश करता है. नियम नहीं तोड़ने की बात कहता है, इस तरह पुलिस और अदालत का समय बर्बाद होता है. लेकिन नई अधिसूचना के बाद पुलिस को कुछ खास श्रेणी के ट्रैफिक नियम तोड़ने पर फुटेज यानी वीडियो लेना होगा. जिसे अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा. इस तरह वीडियो फुटेज में ही स्‍पष्‍ट हो जाएगा. जिससे वाहन स्‍वामी अपने आपको निर्दोष नहीं बता पाएगा. सड़क परिवहन मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रिानिक निगरानी व प्रवर्तन संबंधी अधिसूचना राज्यों को जारी कर दी है. इसके तहत चौराहों, हाईवे, सड़कों, रेडलाइट और सिपाहियों के बॉडी पर कैमरे लगाए जाएंगे. बस एंड कार ऑपरेटर्स कंफेडेरशन ऑफ इंडिया (सीएमवीआर) के चेयरमैन गुरुमीत सिंह तनेजा का कहना है कि सड़क परिवहन मंत्रालय का यह बदलाव काफी कारगर होगा, इससे पुलिस और अदालत दोनों का समय बचेगा.
इन राज्‍यों के 132 शहरों में लगेंगे डिजीटल उपकरण:
उत्‍तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ,गाजियाबाद, वाराणसी समेत 17 शहर, मध्‍य प्रदेश के भोपाल,इंदोर, उज्‍जैन समेत 7 शहर, राजस्‍थान के जयपुर,उदयपुर, कोटा समेत 5 शहर, महाराष्‍ट्र के मुंबई, पुणे, कोल्‍हापुर, नागपुर समेत 19 शहर, झारखंड के रांची,जमशेदपुर समेत 3 शहर, गुजरात के सूरत, अहमदाबाद समेत 4 शहर, बिहार में पटना, गया समेत 3 शहर के अलावा दिल्‍ली, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्‍मू कश्‍मीर, छत्‍तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, उड़ीसा, मेघायल, नागालैंड, तेलंगाना, उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मिलाकर 132 शहरों में डिजीटल उपकरण लगेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed