लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने लिखा कि इस देश में है कोई मीडिया, कोई रिपोर्टर जो इस एम्बुलेंस का नंबर पता करके ये जानकारी हासिल कर सके कि ये इस एम्बुलेंस का ड्राइवर कौन था? एम्बुलेंस के अंदर कौन मरीज़ था? और उसे किस अस्पताल ले जाया गया ? एम्बुलेंस साफ़ साफ़ पीछे से आती दिख रही है। क्या प्रधानमंत्री के क़ाफ़िले में क़ाफ़िले की गाड़ियों के अलावा किसी भी और गाड़ी को अंदर आने की इजाज़त है? SPG मैनुअल क्या कहता है?