PM मोदी हाथ में नहीं पहनते लेकिन सालों से संभालकर रखीं हैं सोने की चार अंगूठियां

प्रधानमंत्री मोदी ने सालों से सोने की चार अंगूठियों को संभाल कर रखा है, हालांकि वो इसे पहनते नहीं दिखते हैं. पीएम मोदी के पास अपना कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है.

नई दिल्ली: 

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया. चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामे के मुताबिक पीएम की कुल संपत्ति 3,02,06,889 रुपये है, जिसमें 2,85,60,338 रुपये का फिक्स डिपॉजिट है. उनके पास ज्वेलरी के तौर पर सोने की चार अंगूठियां भी हैं. इनकी क़ीमत 2,67,750 रुपये है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सालों से इन अंगूठियों को संभाल कर रखा है, हालांकि वो इसे पहनते नहीं दिखते हैं. पीएम मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है.

पत्नी के नाम में उन्होंने जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 52 हज़ार 920 रुपये की नकदी है. गुजरात के गांधीनगर के बैंक अकाउंट में पीएम के पास 73,304 रुपये और वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल ₹7000 जमा हैं.

प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. तो वहीं 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed