PHOTO में नजर आ रहा ये छोटा बच्चा आज है बॉलीवुड का मशहूर एक्टर, हीरो और विलेन बन छा चुका है पर्दे पर
बॉलीवुड सितारे फिल्मों के साथ-साथ अपनी बचपन की यादों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. कई सितारों की बचपन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फैंस भी अपने फेवरेट सितारों के बचपन की तस्वीरों को खूब पसंद करते रहे हैं.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड सितारे फिल्मों के साथ-साथ अपनी बचपन की यादों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. कई सितारों की बचपन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फैंस भी अपने फेवरेट सितारों के बचपन की तस्वीरों को खूब पसंद करते रहे हैं. अब इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेता बॉबी देओल की बचपन की तस्वीरें छाई हुआ हैं. बॉबी हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं. धर्मेंद्र उनकी बचपन की तस्वीरों और वीडियो को अक्सर शेयर करते रहे हैं.
बॉबी देओल वेब सीरीज आश्रम में बाबा निराला का नेगेटिव रोल काफी चर्चा में रह चुके हैं. बात करें बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की तो वह बहुत जल्द साउथ सिनेमा की फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं. बॉबी देओल फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में ‘औरंगजेब’ का रोल करेंगे. अभिनेता के फैंस उनकी इस फिल्म के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.